IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से पछाड़ा, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
Zee News
IND vs SL: बल्लेबाजों के दमदार खेल की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
नई दिल्ली: शिखर धवन की कप्तानी में अपना पहला मैच खेल रही टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले वनडे में 7 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. 262 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया. श्रीलंका द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने बहतरीन खेल दिखाया. ओपन करने उतरे पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रनों की एक तेज तर्रार पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन 59 रन बनाए. जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाए. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं.More Related News