IND Vs SL: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा झटका, चोटिल हुआ टीम का सबसे अहम खिलाड़ी
ABP News
IND Vs SL: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका का स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि अब तक इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है.
IND Vs SL: इंडिया के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चोटिल होने की वजह से कुसल परेरा भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. कुसल परेरा को चोट से उबरने में 6 हफ्ते का वक्त लग सकता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, ''कुसल परेरा का भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होना तय है. उन्हें कंधे में चोट लगी है. टीम ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया. उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा.''More Related News