
IND vs SL: भारत की हार के बाद भी Shikhar Dhawan से क्यों खुश हैं लोग? मैच के बाद 'गब्बर' ने ऐसे जीता दिल
Zee News
IND vs SL: भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन फिर भी लोग शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से काफी खुश हैं.
नई दिल्ली: श्रीलंकाई टीम ने भारतीय टीम को तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ श्रीलंका ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. वनडे सीरीज हारने के बाद ये श्रीलंकाई टीम की शानदार वापसी थी. इस पूरे ही दौरे पर भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली. ऐसा ही कुछ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भी देखने को मिला. Great to see Indian skipper talking to the young Sri Lankan team sharing his experience. Love Cricket Shikhar Dhawan was surrounded by the Sri Lanka team Respect Indian captain Spirit of cricket Man with the golden spirit इस मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए दिखे. बता दें कि धवन दोनों ही टीमों में सबसे दिग्गज खिलाड़ी हैं और उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में वो श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों को मैच के बाद कुछ खास टिप्स दिए. श्रीलंका की पूरी टीम मैदान पर धवन को घेर कर खड़ी थी. — Azzam Ameen (@AzzamAmeen) — Sri Lanka Tweet (@SriLankaTweet) — Ahmd (@ShyNi153)More Related News