IND vs SL: भारतीय खिलाड़ी क्यों हो रहे चौके-छक्के मारने में नाकाम? सामने आई बड़ी वजह
Zee News
IND vs SL: टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा बाउंड्री मारने में नाकाम रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है.
नई दिल्ली: श्रीलंका ने भारत को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में 4 विकेट से मात दी. इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच आज है. इस सीरीज में देखने को मिला है कि भारतीय बल्लेबाज ज्यादा चौके-छक्के नहीं मार पाए हैं. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) का कहना है कि श्रीलंका में बड़ी बाउंड्री भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती खड़ी कर रही है. म्हाम्ब्रे ने कहा, 'बाउंड्री आसान नहीं है जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण है. आपको सिंगल्स और डबल रन के लिए काम करने की जरूरत है. यहां ढलना काफी महत्वपूर्ण है.'More Related News