
IND vs SL: पहले टी20 में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, श्रीलंका को 62 रनों से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त
ABP News
IND vs SL 1st T20: भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में दो विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी.
भारत के लिए बल्लेबाज़ी में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट लिए. वहीं श्रीलंका के लिए चरिथ असालंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
More Related News