
IND vs SL: दीपक चाहर ने भारत को जिताई हारी हुई बाज़ी, कोहली बोले- जबरदस्त परफॉर्मेंस
ABP News
विराट कोहली ने कहा, 'शानदार जीत, एक कठिन परिस्थिति से इसे जीत के दरवाजे पर पहंचाने का एक अद्भुत प्रयास था. देख कर मज़ा आ गया. अच्छा किया दीपक चाहर और सूर्या.. दबाव में जबरदस्त परफॉर्मेंस.'
Sri Lanka vs India 2nd ODI: दीपक चाहर ने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाज़ी में नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत को हारी हुई बाज़ी जिता दी. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत की इस शानदार जीत के बाद टीम के नियमित कप्तान विराट कोहील ने इंग्लैंड से टीम को बधाई दी. विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, "शानदार जीत, एक कठिन परिस्थिति से इसे जीत के दरवाजे पर पहंचाने का एक अद्भुत प्रयास था. देख कर मज़ा आ गया. अच्छा किया दीपक चाहर और सूर्या.. दबाव में जबरदस्त परफॉर्मेंस."More Related News