![IND vs SL: जहां खिलाड़ियों से भिड़ गए श्रीलंकाई कोच, वहीं Rahul Dravid ने ऐसे जीता सबका दिल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/21/877995-micky-dravid.jpg)
IND vs SL: जहां खिलाड़ियों से भिड़ गए श्रीलंकाई कोच, वहीं Rahul Dravid ने ऐसे जीता सबका दिल
Zee News
IND vs SL: टीम इंडिया से हारने के बाद श्रीलंका के कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) अपने ही खिलाड़ियों से भिड़ गए. वहीं राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने खिलाड़ियों को एक बेहतरीन स्पीच दी.
नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी. इस मैच में जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मैच में एक करारी हार झेलने के बाद श्रीलंका के कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) काफी निराश दिखे, वहीं भारत के कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए. From raw emotions to Rahul Dravid's stirring dressing room speech & go behind the scenes to get you reactions from 's thrilling win over Sri Lanka in Colombo जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की तभी राहुल द्रविड़ की एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया. दरअसल जैसे ही टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीता तभी ड्रसिंग रूम में राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल ने इस बीच एक बेहतरीन स्पीच भी दी. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. मैच के दौरान भी देखा गया था कि राहुल द्रविड़ दीपक चाहर की हाफ-सेंचुरी के बाद भागकर डगआउट में आ गए थे. — cric fun (@cric12222)More Related News