IND vs SL: खुद टीम से बाहर रहकर ये खिलाड़ी कर रहा था Yuzvendra Chahal की मदद, बुरे समय में ऐसे दिया साथ
Zee News
IND vs SL: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि जब वो खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो जयंत यादव (Jayant Yadav) ने उनकी काफी मदद की. इसके अलावा टीम के कोचों ने भी उन्हें फॉर्म हासिल करने में काफी साथ दिया.
नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा है कि उन्होंने फॉर्म वापस हासिल करने के लिए कोचों और जयंत यादव (Jayant Yadav) के साथ काम किया था. भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. 31 वर्षीय चहल ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया और श्रीलंकाई पारी को बीच के ओवरों में रोक कर रखा, हालंकि पिछले कुछ मैचों में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. चहल ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा काम बीच के ओवरों में खेल को नियंत्रित करना है और मै बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया. मैंने खेल को बीच के ओवरों में नियंत्रित किया और ज्यादा कुछ प्रयास करने के बारे में नहीं सोचा.More Related News