IND vs SL: कोच राहुल द्रविड़ ने कहा- युवाओं को T20 विश्व कप खेलना है तो परफॉर्मेंस से चयनकर्ताओं का दिल जीतना होगा
NDTV India
India tour of Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच नियुक्त किये गये राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिये चुने गये सभी युवा खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिल जायेगा.
India tour of Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच नियुक्त किये गये राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रविवार को कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सीमित ओवरों की सीरीज के लिये चुने गये सभी युवा खिलाड़ियों को मैच में खेलने का मौका मिल जायेगा. युवा खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं और द्रविड़ इस श्रृंखला में कोच की भूमिका में वापसी कर रहे हैं जिनका मानना है कि यह उम्मीद करना कि सभी को इस छोटे से दौरे में मौका मिल जाये, संभव नहीं है. शिखर धवन की कप्तानी में कम अनुभवी टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जिसमें छह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.More Related News