
IND vs SL: 'कोई लड़की देख ली क्या', जानिए Ishan Kishan की किस हरकत पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
Zee News
IND vs SL: ईशान किशन (Ishan Kishan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशान आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर शानदार जीत हासिल की. इसके बाद कल टीम इंडिया ने पहले टी20 में भी श्रीलंकाई टीम को 38 रनों से हराया. लेकिन वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिस पर मुकाबले के बीच ध्यान नहीं गया. लेकिन उसका वीडियो जब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. What was that ishan kishan? I think he saw a girl somewhere I think he was thinking about Deepak dalal..... श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे. लेकिन इसके बाद भी वो सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल मुकाबले के दौरान ईशान बेहद ही मजेदार अंदाज में आंख मारते हुए नजर आए और कैमरा में ये पल कैद हो गए. — Trollmama_ (@Trollmama3) — Srinivasn (@Sriniva15377254)More Related News