IND vs SL: कल भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल
ABP News
भारत और श्रीलंका के बीच कल यानी 26 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. जानिए प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल.
पहले टी20 में शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया शनिवार को धर्मशाला में दूसरे टी20 में श्रीलंका पर जीत की रफ्तार को जारी रखने और तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम ने पहले टी20 में अपनी जीत से काफी सकारात्मक चीजें हासिल कीं.
ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ असहज दिखे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार शुरुआत की, जिसमें 56 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी की स्थिति को अच्छी तरह से संभाला और वास्तव में धीमी शुरुआत के बाद 28 गेंदों पर नाबाद 57 रनों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया.