IND vs SL: कभी भीड़ ने कर दी थी Ishan Kishan की पिटाई, आज अपने जन्मदिन पर किया भारत के लिए डेब्यू
Zee News
IND vs SL: ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आज वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि आज ईशान किशन का जन्मदिन भी है.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में आज एक युवा टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे मैच में भिड़ रही है. आज भारत की ओर से दो युवा खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आज भारत की ओर अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि आज ईशान का जन्मदिन भी है. आज अपने जन्मदिन पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले ईशान (Ishan Kishan) के बारे में हम आपको उनके बारे में एक पुराना किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल आज से पांच साल पहले 2016 में ईशान किशन (Ishan Kishan) एक कार एक्सीडेंट के चलते गिरफ्तार हुए थे. ईशान उस समय भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान थे. दरअसल ईशान ने अपनी तेज रफ्तार कार को एक ऑटो रिक्शा में ठोक दिया था. जिसके बाद रिक्शा में बैठे कई लोग चोटिल हो गए थे. ईशान की इस हरकत के चलते उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.More Related News