IND vs SL: ऐसा क्या हुआ कि मैदान पर उतरते ही उड़ने लगा Hardik Pandya का मजाक? जमकर हो रहे ट्रोल
Zee News
IND vs SL: एक नई भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेल रही है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मजाक उड़ने लगा.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में आज एक युवा टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे मैच में भिड़ रही है. इस मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस मैच में एक नए लुक में दिखे. Hardik pandya is giving vibes of ashok dinda the legend. Hardik Pandya bowling like Dennis Lillee but getting hit like Dinda. head band kholdo.pls. Allrounder Hardik Pandya seen with legendary band and even without having long hair... टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर्स में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक नए लुक में नजर आए. दरअसल हार्दिक ने अपने सिर पर एक नीले रंग का हेयर बैंड लगाया हुआ है. हार्दिक को पहली बार ऐसा करते हुए देखा गया. अक्सर वो खिलाड़ी ऐसा किया करते हैं, जिनके बाल काफी लंबे होते हैं, क्योंकि लंबे बाल खिलाड़ियों को मैदान पर परेशान करते हैं. — Anand Singhaniya (@anandcasm) — Farrago Abdullah (@abdullah_0mar) — KERNAL PANDYA(GUTKA PANDU) (@OveractorPandya) — Academy of Allrounders (@Allrndrs_acadmy)More Related News