IND vs SL: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ मोहाली टेस्ट में यह खास रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
ABP News
टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की इस पारी में रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. जडेजा ने शानदार शतक जड़ा. जबकि पंत ने 96 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मोहाली में ऋषभ पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इन छक्कों की मदद से वे एक खास रिकॉर्ड बनाने में कायम रहे. पंत टेस्ट क्रिकेट में अगस्त 2018 के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.