![IND vs SL: अकेले Deepak Chahar पूरी श्रीलंकाई टीम पर पड़े भारी, लोगों ने कहा चमकते रहो 'दीपक'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/20/877504-chahar-ind.jpg)
IND vs SL: अकेले Deepak Chahar पूरी श्रीलंकाई टीम पर पड़े भारी, लोगों ने कहा चमकते रहो 'दीपक'
Zee News
IND vs SL: दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को एक बहुत ही रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त भी हासिल कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 275 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 7 विकेट खोकर अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे. Deepak Chahar is the story of belief. Never say die. Never give up. Chamakte Raho Deepak ki tarah, Chahar Chahar holding down the fort in bat! Maiden ODI 50 under pressure! Well done sir! This match now India is 242/7 at 44.2. Deepak Chahar has learned a thing or two from his time at CSK. This is a knock Dhoni would be immensely proud off! दीपक चाहर बने हीरो — Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) — Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) — Raunak Kapoor (@RaunakRK)More Related News