
IND vs SCO Live Score: रविंद्र जडेजा का 'ट्रिपल अटैक', स्कॉटलैंड की आधी टीम 57 रनों पर पवेेलियन लौटी
ABP News
IND vs SCO Live Score, T20 World Cup 2021: भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकती और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.
IND vs SCO, T20 WC 2021: आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज भारत (IND) और स्कॉटलैंड (SCO) की टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा. दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वह भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और वे वापसी करने के लिए तैयार हैं.
सेमीफाइनल के लिहाज से महत्वपूर्ण है यह मैचविराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को स्कॉटलैंड के खिलाफ पिछले मैच की तरह शानदार प्रदर्शन करना होगा. भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे, बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा. भारतीय टीम वर्तमान में तीन मैचों में दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है, इसके साथ ही पाकिस्तान (8 अंक) के साथ टॉप पर है. वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के चार-चार अंक हैं.