
IND vs SA Test Series: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग, जान लीजिए
ABP News
Team India: पिछले दिनों रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए. वनडे सीरीज तक वे फिट हो सकते हैं.
Rohit Sharma News: भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच आगामी 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) और बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमक्रोन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. टीम के सभी खिलाड़ी इस क्वारंटीन में हैं और जल्द ही वे सेंचुरियन के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम को इससे पहले एक बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए.
टीम को खलेगी रोहित की कमी