Ind vs SA Parl ODI: आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह
ABP News
Team India: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर वेंकटेश अय्यर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो किसी एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा.
Aakash Chopra picks up playing eleven of Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को पार्ल में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को पहले वनडे के लिए अपनी एकादश का चयन करते समय कुछ मुश्किल निर्णय लेने होंगे. वेंकटेश अय्यर के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में नंबर 6 पर खेलने की संभावना के साथ मिडिल ऑर्डर को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धा है.
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि विशेषज्ञ बल्लेबाजों की संख्या तय करते समय टीम इंडिया दुविधा में होगी. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी क्रम में एक समस्या है, चाहे आप पांच या छह बल्लेबाजों के साथ खेलें. यह समस्या नहीं जाने वाली है. राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे वेंकटेश अय्यर को छठे गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल करना चाहते हैं, इसका मतलब उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी भी करनी होगी.'