![IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा भारत, टीम में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2019/12/05100126/000_1HV4VE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा भारत, टीम में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
ABP News
IND vs SA 3rd ODI Today: पहले दो मैचों में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी राहुल ने निराश किया. वह स्ट्राइक रोटेट करने में असफल रहे जो कि वनडे में जरूरी माना जाता है.
IND vs SA 3rd ODI Today: पहले दो मैचों में हार के बाद अब क्लीन स्वीप से बचने की कवायद में लगी भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती है. पहले दोनों मैच में भारतीय टीम की रणनीति पूरी तरह विफल रही. बल्लेबाज बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां निभाने में नाकाम रहे जबकि जसप्रीम बुमराह को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और उनकी गेंदबाजी क्लब स्तर की लगी. इन दोनों मैच भारतीय गेंदबाज केवल सात विकेट ले पाये. उन्होंने पहले मैच में चार और दूसरे मैच में तीन विकेट हासिल किये.
चुनौती पेश नहीं कर पाये भारतीय गेंदबाज