Ind vs SA 2nd Test: 'मुंह बंद रखो अपना', विवादित कैच पर पंत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी को जवाब, Video
ABP News
Ind vs SA: तीसरे दिन के खेल में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रस्सी वैन डेर डूसन के बीच मैदान पर बहस हो गई. ये वाकया तब हुआ जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे.
Rishabh Pant Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. मैच पर दक्षिण अफ्रीका ने शिकंजा कस दिया है. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं और उसके सामने 240 रनों का लक्ष्य है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रनों की और जरूरत है.
तीसरे दिन के खेल में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रस्सी वैन डेर डूसन के बीच मैदान पर बहस हो गई. ये वाकया तब हुआ जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में वैन डेर डूसन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए थे. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. हालांकि चाय के दौरान रिप्ले में देखा गया कि गेंद पंत के ग्लव्स तक पहुंचने के पहले ही जमीन पर टप्पा खा गई थी.