IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया के फेवर में है एक फैक्ट, अपनी सरज़मीं पर महज 2 बार 237 से ज्यादा का टारगेट हासिल कर पायी है दक्षिण अफ्रीका
ABP News
IND vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रन का लक्ष्य दिया है.
IND vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. टीम को जीत के लिए महज 122 रन और बनाने हैं और उसके पास 8 विकेट बाकी हैं. हालांकि भारत के लिए एक बड़ी राहत यह है कि दक्षिण अफ्रीका में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल रहा है. खुद मेजबान टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हुआ है. क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका अपनी सरज़मीं पर महज 2 बार 237 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर सका है.
आखिरी बार 20 साल पहले चेज़ किया था 237+ का टारगेट दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मार्च 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 रन का विशाल लक्ष्य चेज़ किया था. डरबन में हुए इस मैच में हर्शल गिब्स ने पहली पारी में 51 और दूसरी पारी में 104 रन की पारी खेली थी. यह दक्षिण अफ्रीका का अपने घरेलू मैदानों पर सबसे सफल चेज़ रहा है.