IND vs SA, 1st ODI Live: शिखर धवन के बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौटे, मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
ABP News
IND vs SA Live: भारतीय टीम (IND) केएल राहुल की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका (SA) के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज कर रही है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पार्ल (Paarl) के बोलैंड पार्क (Boland Park) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप-कप्तान बनाया गया है. पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें काफी मजबूत हैं.
पार्ल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बढ़िया