IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज क्यों नहीं है ODI Super League का हिस्सा?
ABP News
IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया को पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर लीग के अंतर्गत आने वाली सीरीज खेलनी थी लेकिन यह कोरोना के चलते रद्द हो गई थी. अब यह सीरीज अगले साल खेली जाएगी.
ODI Super League: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. लेकिन इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी बात यह है कि यह श्रृंखला ODI Super league का हिस्सा नहीं है. इसके पीछे क्या कारण है यहां समझें..
दरअसल, ODI Super League का फार्मेट तय है. इसके तहत हर टीम को अन्य आठ टीमों के खिलाफ 3 मैच खेलने हैं. इनमें से चार सीरीज घरेलू होनी चाहिए और चार सीरीज विदेशी जमीन पर आयोजित होनी चाहिए. इस तरह एक टीम को इस लीग में कुल 24 मैच खेलने हैं. ऐसे में इनके अतिरिक्त जो भी वनडे सीरीज होंगी, वह सुपर लीग का हिस्सा नहीं होंगी. कुछ मामलों में ऐसा भी है, जिसमें सीरीज 4 या 5 मैचों की है लेकिन इसके केवल शुरुआती 3 मैच ही सुपर लीग का हिस्सा होंगे.