
Ind vs SA: भारत को 3-0 से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया भगवान राम को याद, कहा- जय श्रीराम
ABP News
South Africa: टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. जीत के बाद टीम में जोश का माहौल है. खिलाड़ी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं.
South Africa Spinner Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्त दे दी. केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में उसने 4 रनों से जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत कई मायनों में अहम है. टीम पिछले कुछ वर्षों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों जो भविष्य में सुपरस्टार साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. जीत के बाद टीम में जोश का माहौल है. खिलाड़ी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. स्पिनर केशव महाराज ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपनी खुशी व्यक्त की.