IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों का दक्षिण अफ्रीका में होता है असली 'टेस्ट' ! द्रविड़ जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी अच्छे नहीं
ABP News
IND vs SA Test Series: भारतीय टीम (Team India) इस वक्त टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी हुई है. दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारतीय टीम अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इसलिए यह दौरा काफी अहम है और टीम की कोशिश हर हाल में सीरीज जीतने की होगी. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अच्छा नहीं रहा है. यहां तक के दिग्गज राहुल द्रविड़ (Rahul) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने भी यहां संघर्ष किया है. आज आपको बता रहे हैं कि आखिर क्यों भारतीय बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हैं.
ऐसी हैं दक्षिण अफ्रीका की पिच