![Ind vs SA: बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, सेंचुरियन में पांचवें दिन ऐसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/fdadd5b7331398822138cecbf793d63c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Ind vs SA: बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, सेंचुरियन में पांचवें दिन ऐसा रहेगा मौसम
ABP News
Team India: टीम इंडिया मैच को अपने पक्ष में ले सकती है, क्योंकि वो जीत से छह विकेट दूर है. हालांकि, खराब मौसम और एल्गर का क्रीज पर लंबे समय तक टिके रहना मेहमान टीम की जीत में बाधा बन सकती है.
Weather Forecast For Day 5: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया को मैच के पांचवें दिन (गुरुवार) जीत के लिए जहां 6 विकेट की जरूरत होगी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को 211 रन बनाने होंगे. आज अगर बारिश खेल ना बिगाड़े तो विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर सकती है.
गेंदबाजों के लिए मददगार सेंचुरियन की पिच पर 305 रनों का लक्ष्य चेज करना आसान नहीं है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह महज 174 रनों पर सिमट गई. 200 रनों के अंदर सिमटने के बावजूद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का लक्ष्य दे पाई है तो इसके लिए पहली पारी में 130 रनों की बढ़त का बड़ा रोल रहा है.