
IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कप्तान Virat Kohli ने शेयर की तस्वीरें
ABP News
IND vs SA Test Series 2021: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) वहां पहुंच चुकी है. टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जमकर प्रैक्टिस की. इसकी कुछ तस्वीरें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. भारतीय टीम के पास आगामी सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि पिछले 29 सालों में टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. कोहली की अगुवाई में टीम की कोशिश सीरीज जीतने की होगी.
विराट ने शेयर की फोटो