
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में स्पिनर्स के मुकाबले भारतीय तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे, ये हैं आंकड़े
ABP News
IND vs SA : टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों में चार फास्ट बॉलर्स हैं. हालांकि पहले स्थान पर स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं लेकिन इसकी बड़ी वजह यह भी है कि अनिल कुंबले ने अन्य भारतीय गेंदबाजों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका में 12 टेस्ट मैच खेले और 1441 रन देकर 45 विकेट चटकाए. यहां उनका बॉलिंग औसत 32 रहा है. यानी हर 32 रन पर उन्हें एक विकेट हासिल हुआ है. उनके बाद अगले चार स्थानों पर तेज गेंदबाजों ने जगह बनाई है. ये हैं दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा सफल भारतीय तेज गेंदबाज..
More Related News