
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के नाम दिया संदेश, एकजुट होकर खेलने की अपील
ABP News
IND vs SA: भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने दौरे की शुरुआत करने जा रही है. जिससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को खास संदेश दिया है.
IND vs SA: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को हाल ही में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम को एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरह पछाड़ा था. वहीं अब टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल सीरीज से पहले टेंशन भी है और इसलिए रोहित शर्मा ने टीम को एकजुट होकर खेलने के लिए संदेश दिया है.
बीसीसीआई की वेबसाइट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "टीम में क्रिकेटर्स को अपने-अपने रोल के बारे में बता दिया जाएगा. टीम किसी खिलाड़ी से क्या उम्मीद कर रही है ये अगर खिलाड़ी को पता होता है तो परफॉर्म करना आसान होता है." रोहित ने विराट की कप्तानी के बारे में कहा है कि "विराट एक ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने टीम को सामने से लीड किया है और उनकी कप्तानी में खेलना मैंने काफी एन्जॉय भी किया हैं."