IND vs SA: तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आएंगे विराट, राहुल द्रविड़ ने बताया कब खत्म होगा शतकों का सूखा
ABP News
India vs South Africa: कोच द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि ये बल्लेबाज अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं.
Rahul Dravid Virat Kohli Ajinkya Rahane India vs South Africa: टीम इंडिया फॉर्म में है. उसने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया है. अब अगला मुकाबला 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इससे पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अपने अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाते हैं. द्रविड़ ने कोहली के शतक लगाने के सवाल पर जवाब दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि कप्तान कोहली कब मीडिया के सामने आएंगे.
द्रविड़ ने कोहली के शतक मारने के सवाल पर कहा, ''मुझे लगता है कि जल्द ही विराट के बल्ले से बड़ा स्कोर बन सकता है. वह लगातार मेहनत कर रहे हैं और अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं.'' विराट कोहली के हाल के विवाद और उनके 100वें टेस्ट को लेकर द्रविड़ ने कहा, ''वह टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले मीडिया के सामने आएंगे.'' दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.