
Ind vs SA: डीन एल्गर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, केपटाउन टेस्ट के लिए बनाई ये 'खतरनाक' रणनीति
ABP News
Capetown Test:तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम को भरोसा है कि वे जीत हासिल करेंगे.
South Africa Captain Dean Elgar: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन (Capetown) में खेला जाएगा. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने टीम इंडिया (Team India) को चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी टीम को भरोसा है कि वे तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करेंगे.
एल्गर ने कहा कि भारत की राह केपटाउन टेस्ट में आसान नहीं होगी. भारतीय बल्लेबाजों को बाउंसर खेलने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि तीसरा टेस्ट हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. जैसे हम जोहान्सबर्ग में खेले थे अगर वैसा ही खेले तो हम तीसरा टेस्ट जीतेंगे. केपटाउन में पेस गेंदबाजी हमारा सबसे बड़ा हथियार होगी.' एल्गर को विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज केपटाउन में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करेंगे.