IND vs PAK: यूसुफ पठान का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान, बोले- 'टीम जीते या हारे, लेकिन खिलाड़ियों का समर्थन करें फैंस'
ABP News
Yusuf Pathan Supports Team India: पाकिस्तान (PAK) के खिलाफ मैच गंवाने के बाद फैंस टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
T20 World Cup 2021: भारत के पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम जीते या हारे, लेकिन प्रशंसकों को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में खेल रहे 15 खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए. भारत की पाकिस्तान के हाथों टी20 विश्व कप के पहले मैच में 10 विकेट से हार के बाद यूसुफ पठान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की ऑनलाइन आलोचना पर बोल रहे थे. गौरतलब है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार मिलने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग मोहम्मद शमी को उनके धर्म को लेकर निशाना बना रहे हैं.
क्या बोले यूसुफ पठानयूसुफ पठान ने कहा, "जैसा कि मैने कहा कि कोई क्रिकेट टीम या क्रिकेटर हारना नहीं चाहता. यह एक मैच था और टूर्नामेंट की शुरूआत थी. एक प्रशंसक के तौर पर मैं टीम का हौसला बढाना चाहूंगा. हमें टीम का साथ देना है. पाकिस्तान को हमसे जीतने में 29 साल लग गए." उन्होंने कहा, "हमें 15 खिलाड़ियों का साथ देना है, जो विश्व कप के लिए चुने गए हैं. हमें उन्हें बताना है कि हम उनके साथ हैं. टीम के जीतने पर काफी तारीफ होती है लेकिन कठिन समय में भी हमें उनका साथ देना चाहिये. यह पहला ही मैच था और अभी बहुत क्रिकेट खेलनी है. हम विश्व कप जीत सकते हैं."