IND vs PAK मैच में होगी लीडरशिप की अग्निपरीक्षा, Virat Kohli और Babar Azam में कौन बेहतर?
Zee News
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में भारत और पाकिस्तान के मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है, देखना होगा कि ये जंग कौन सी टीम जीतेगी.
कराची: आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान लीडरशिप कैपेसिटी का रोल अहम होगा. इन दोनों टीमों के मैच में विराट कोहली और बाबर आजम की कप्तानी का भी ये बड़ा टेस्ट होगा.
पाकिस्तान की टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे मैथ्यू हेडन ने कहा कि इस बड़े मुकाबले में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी इसलिए मैच के नतीजे में लीडरशिप कैपेसिटी की भूमिका अहम होगी. हेडन ने एमएस धोनी और इयोन मोर्गन की मिसाल दी जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की अगुआई की जबकि उनका निजी प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था.