
IND Vs PAK: पाकिस्तान से हार पर विराट कोहली की आलोचना कीजिए, नफरत नहीं
The Quint
IND vs PAK; T20 World Cup: विराट कोहली से नफरत करने वाले फैंस को पता होना चाहिए कि एक कप्तान के रूप में ये उनका पहला और आखिरी विश्व कप है. Fans hating Virat Kohli after India's loss should know that its his first and last world cup as a captain.
खत्म हो गए अब वो मौका-मौका वाले विज्ञापन... टूट गया 1992 के वर्ल्ड कप से शुरु हुआ भारतीय जीत का अश्वमेघ रथ... अशुभ माने जाने वाले नंबर 13 ने वही कराया जिसका सबसे डर था... लेकिन, टीम इंडिया की हार के बाद जिस तरह से भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर बौखलाये वो अपने आप में अजीब है. हमने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को कभी इतना विचलित होते नहीं देखा था.ADVERTISEMENTभारत के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम(फोटो: PTI)पाकिस्तान से एक मैच क्या हारे विराट कोहली को सरेआम बेइज्जत किया जाने लगा. हर कोई उन्हें क्रिकेट की कप्तानी सिखाने लगा... क्यों भाई? आप अगर विद्यार्थी हो तो क्या हर परीक्षा में टॉप ही करते हैं, वकील हैं तो हर केस जीतते हैं, डॉक्टर हैं तो हर मरीज को बचा लेते हैं, नेता है तो हर चुनाव जीतते हैं, व्यापारी हैं तो क्या हर बार मुनाफा ही कमाते हैं? नहीं ना, तो फिर कोहली में भगवान आप क्यों तलाश कर रहे हैं? कोहली ने वर्ल्ड-कप में सिर्फ पहला मैच ही हारा है, वर्ल्ड कप नहीं... और अगर हर मैच वो बुरी तरह से हार कर बाहर भी हो जाएं तो अपने कप्तान को इस तरह से गालियां देना और बेइज्जत करना किस महान भारतीय संस्कृति का हिस्सा है?आलोचना होनी चाहिए, क्यों नहीं होनी चाहिए. कोहली की कप्तान के तौर पर और बल्लेबाज के तौर पर भी. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या को अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना सौ फीसदी सही फैसला नहीं था तो कोहली का जमने के बावजूद 17वें ओवर में आउट होना भी निराशाजनक था. लेकिन, ये भी बात तो सच है ना कि ये सब तो खेल में चलता ही रहता है... हार और जीत...ADVERTISEMENTएक समय था जब भारतीय फैंस के बारे में ये कहा जाता था कि वो बेहद सुलझे और समझदार हैं. खेल के नतीजों को उसी भावना से लेते हैं लेकिन इस तरह की नफरत वाली भावना अपने देश के क्रिकेट के कप्तान के लिए कतई सही नहीं है. लोग ये भी तर्क दे रहे हैं कि कोहली तो पनौती कप्तान है.पनौती मतलब अशुभ. ऐसा बोलने से पहले उस तथ्य की तरफ ध्यान भी नहीं देते हैं कि ये कोहली का पहला वर्ल्ड कप है कप्तान के तौर पर आखिरी भी.24 अक्टूबर 2021 को IND vs PAK मैच में बैटिंग करते विराट कोहली(फोटो: PTI)एक बात और भारतीय इतिहास में टी20 मैचों में कोहली के जीत का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर हैं. क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या इंग्लैंड, क्या न्यूजीलैंड, क्या स...