IND vs PAK: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ABP News
T20 WC 2021, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 विश्व कप (T20 WC) का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
T20 WC 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टी-20 विश्व कप (T20 WC 2021) के हाईवोल्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. आइये दोनों टीमों की मजबूती, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन के बारे में जान लेते हैं.
जानें भारतीय टीम की मजबूती भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल मजबूत ओपनिंग कर सकते हैं. इनके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी एक बार फिर पाकिस्तान के सामने धूम मचाने के लिए तैयार है. स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा टीम को मजबूती देंगे.