IND vs PAK: एबीपी न्यूज के शो विश्व विजेता में कामरान अकमल कर रहे थे पाक की गेंदबाजी की तारीफ, कपिल देव ने इस तरह की बोलती बंद
ABP News
India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर ABP न्यूज का खास शो विश्व विजेता लॉन्च हो गया. इस शो में भारत और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गेस्ट हैं.
India vs Pakistan: 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. इससे पहले एबीपी न्यूज़ पर भारत-पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले एबीपी न्यूज़ पर विश्व विजेता कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बीच ज़ुबानी जंग देखने को मिल रही है. भारत की ओर से पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व कप्तान कपिल देव और अतुल वासन ABP न्यूज के स्टूडियो में हैं तो वहीं पाकिस्तान की ओर से कामरान अकमल, युनूस खान और तनवीर अहमद ARY न्यूज के स्टूडियो से अपनी बात रख रहे हैं.
शो में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने कहा कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी है. हमारे पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और हसन अली जैसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं. गेंदबाजी में पाकिस्तान की टीम ज्यादा अच्छी है. इसके जवाब में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा, "मेरे हिसाब से बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में ज्यादा फर्क नहीं है. अगर दोनों टीमों को देखें तो पता चलेगा कि फर्क सबसे ज्यादा फील्डिंग में हैं. आज भारत की टीम फील्डिंग बहुत बेहतर है. शायद पिछले तीन से चार साल में हमारी टीम ने फील्डिंग में जितना बदलाव किया है, वैसा किसी दूसरी टीम ने नहीं किया है. ऐसे में दोनों टीमों में सबसे बड़ा इम्पैक्ट फील्डिंग में आएगा."