IND Vs NZ WTC 2021 Final: गेम चेंजर साबित हो सकते हैं अश्विन-जडेजा, दिग्गज स्पिनर ने किया दावा
ABP News
IND Vs NZ WTC 2021 Final: भारत के दो स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरने के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन पूर्व दिग्गज स्पिनर ने दावा किया है कि इंडिया का यह दांव मैच में निर्णायक साबित हो सकता है.
IND Vs NZ WTC 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो स्पिनर्स को जगह दी है. तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हालात में इंडिया के दो स्पिनर्स के साथ खेलने के फैसले पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. भारत के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोशी ने हालांकि दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने को अच्छा दांव बताया है. दिलीप दोशी का मानना है कि फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भूमिका बड़ी होगी. दोशी भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अन्य भारतीयों की तुलना में इंग्लैंड में ज्यादा क्रिकेट खेला है. दोशी ने कहा, "भारत को हर एक रन के लिए लड़ना होगा. मुझे लगता है कि जडेजा और अश्विन की भूमिका इस मैच में बड़ी होगी."More Related News