IND vs NZ Score 1st Test, Day 2 LIVE: पहले सेशन के तीसरे ओवर में ही टूटी जडेजा-अय्यर की साझेदारी, टीम साउदी ने झटका विकेट
ABP News
IND vs NZ Score 1st Test, Day 2 LIVE: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.
IND vs NZ Score 1st Test पहले दिन का हाल: कानपुर टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए. पांचवे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (75) और रविन्द्र जडेजा (50) के बीच 113 रन की नाबाद साझेदारी हुई. एक वक्त 145 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा की साझेदारी ने टीम इंडिया को 250 पार पहुंचा दिया.
जैमिसन ने बरपाया कहरपहले दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर उभरे. जैमिसन ने टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल (13 रन) और शुभमन गिल (52) को पवेलियन भेजा. विकेट पर अच्छी नजर जमा चुके अजिंक्य रहाणे (35) की भी विकटें उन्होंने ही उखाड़ी. जैमिसन ने 15.2 गेंदों में 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं टीम साउदी को एक विकेट हाथ लगा. उन्होंने टीम इंडिया के उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा (26) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया.