Ind Vs NZ, Rohit Sharma Toss: मौज कर दी कप्तान साहब...रोहित शर्मा ने लगातार 3 बार जीता टॉस, फैंस को याद आए कोहली
AajTak
कोलकाता में हुए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भी रोहित शर्मा ने टॉस जीता. सीरीज में लगातार तीसरी बार है, जब रोहित शर्मा ने टॉस जीता है. फिर क्या सोशल मीडिया पर एक बार फिर मीम्स की बाढ़ आने लगी.
Ind Vs Nz, Rohit Sharma Toss: टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सीरीज जीत ली है. रविवार को कोलकाता में हुए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भी रोहित शर्मा ने टॉस जीता. सीरीज में लगातार तीसरी बार है, जब रोहित शर्मा ने टॉस जीता है. फिर क्या सोशल मीडिया पर एक बार फिर मीम्स की बाढ़ आने लगी. रोहित शर्मा के फुल टाइम टी-20 कैप्टन बनने के बाद ये पहली सीरीज है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर, रांची और अब कोलकाता में रोहित ने ही टॉस जीता. शुरुआती दो मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, जबकि कोलकाता में पहले बैटिंग चुनी. दरअसल, टी-20 वर्ल्डकप के दौरान कप्तानी कर रहे विराट कोहली की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया था. विराट कोहली शुरुआती तीन मैचों में टॉस हारे थे, सिर्फ आखिरी के दो मैच में टॉस जीत पाए थे. Rohit Sharma wins the toss thrice back to back Virat Kohli to Rohit Sharma- pic.twitter.com/EEIldNNJ0g Virat Kohli looking at the coin after Rohit wins three consecutive toss #INDvsNZ pic.twitter.com/Ft1mQO4du3 Rohit Sharma again won the toss#INDvsNZ pic.twitter.com/SmaMh0bs3K How Rohit won the toss #INDvNZ #RohitSharma pic.twitter.com/mZpO41pl3h Rohit Sharma wins 3rd toss in a row,kohli rn #NZvsIND #RohitSharma #viratkohli pic.twitter.com/2L3JXVuFKk Kohli watching Rohit Sharma winning toss: pic.twitter.com/jELUvuUBV8 Virat Kohli watching Rohit Sharma's luck with toss wins pic.twitter.com/Q4VXe7MKdl
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.