
IND vs NZ Final: भारत-न्यूजीलैंड के बीच मेगा फाइनल आज से, कुछ ही देर में होगा टॉस
NDTV India
IND vs NZ, Final, ICC World Test Championship Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर दुनिया भर के प्रशंसकों में खासा जोश है. और अगले पांच दिन के भीतर बारिश ने अड़ंगा न डाला, तो इन्हें बहुत ही रोमांचक क्रिकेट के दर्शन होने जा रहे हैं.
IND vs NZ, Final, ICC World Test Championship Final 2021: जिसका दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को इंतजार था, वह घड़ी आ गयी है. पिछले दो साल पहले शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) अपने आखिरी पड़ाव में है. और फाइनल के रूप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी महा टक्कर अब से कुछ ही देर बाद इंग्लैंड के साउथंप्टन में शुरू होगी. हालांकि, मैच के पहले दिन हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गयी है, लेकिन इस मेगाफाइनल को लेकर दुनिया भर के खासकर भारतीय प्रशंसकों में गजब का उत्साह है और इसका सबूत साफ तौर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. फैंस और पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. विचार-विमर्श पूरे जोश के साथ चल रहा है और इनके ट्वीट और वीडियो वायरल हो रहे हैं. बता दें कि टॉस भारतीय समयानुसार 2:30 पर होगा.More Related News