
IND vs NZ 2nd Test Live: शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने भारत को दी मजबूत शुरुआत, स्कोर 50 के करीब पहुंचा
ABP News
IND vs NZ 2nd Test Match: इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. ऐसे में दूसरे मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.
IND vs NZ, 2nd Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. खास बात यह है कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी बेहतर है.
वानखेड़े स्टेडियम में भारत का पलड़ा भारीमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. पहला मैच सन 1976 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 162 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ हुए हैं. इस लिहाज से देखें तो मैदान पर सक्सेस रेट ज्यादा है.