IND vs NZ 2nd Test Analysis: तब स्टीव... अब सेंटनर, पुणे में खब्बू स्पिनर ने फिर बिगाड़ा खेल, ढेर हुए भारतीय शेर
AajTak
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाएं हाथ के स्पिनर ने पुणे के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को चित किया. फरवरी 2017 में जब इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, तब मेजबान टीम पर स्टीव ओ'कीफे कहर बनकर टूटे थे.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 245 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवा दी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
खब्बू स्पिनर बने भारतीय टीम के लिए मुसीबत
न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है, ऐसे में यह जीत उसके लिए काफी ऐतिहासिक रही. पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार मिचेल सेंटनर रहे. लेफ्ट-आर्म (खब्बू) स्पिनर सेंटनर ने पहली पारी में सात और दूसरी इनिंग्स में छह विकेट लिए. कुल मिलाकर सेंटनर ने मैच में 157 रन देकर 13 विकेट लिए. सेंटनर के आगे भारत के बड़ेृ-बड़े धुरंधर नाकामयाब रहे. शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन को तो सेंटनर ने दोनों ही पारियों में आउट किया.
It ain't the pitch, its Mitch 🤷🏻♂️#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #TeamIndia #Santner #JioCinemaSports pic.twitter.com/3KUKUszQfM
चौंकाने वाली बात यह है कि मिचेल सेंटनर ने इससे पहले जो 28 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें वो एक भी मौके पर पारी में पांच विकेट नहीं ले पाए थे. मगर पुणे की टर्निंग ट्रैक पर इस खब्बू स्पिनर ने भारतीय टीम की नींद उड़ा दी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बाएं हाथ के स्पिनर ने पुणे के मैदान पर भारतीय टीम को टेस्ट मैच में चारों खाने चित किया.
फरवरी 2017 में जब इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, तब मेजबान टीम पर स्टीव ओ'कीफे कहर बनकर टूटे थे. बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ने तब पहली पारी में 6 और दूसरी इनिंग्स में भी 6 विकेट चटकाए थे. उन्होंने मैच में कुल 70 रन देकर 12 विकेट झटके थे. स्टीव के उस धांसू प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मुकाबले को 333 रनों से जीतने में कामयाब रही थी. वह मुकाबला भी तीसरे दिन ही खत्म हो गया था. भारतीय टीम ने तब पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन बनाए थे.
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
WTC Latest Points Table: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में चल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. WTC फाइनल के लिहाज से इस मैच का काफी महत्व है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है.
ACC मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का यह छठा सीजन है. अबकी बार इस टूर्नामेंट में छह टीमों ने भाग लिया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश-ए, श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया था. वहीं ग्रुप-बी में भारत-ए के अलावा पाकिस्तान-ए, मेजबान ओमान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल रहे. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं.