![IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरा दिन, भारत ने दिया 540 का लक्ष्य, न्यूजीलैंड ने 140 पर गंवाए पांच विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/bbc4ac20eca7f61e6443b9491fe12c24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरा दिन, भारत ने दिया 540 का लक्ष्य, न्यूजीलैंड ने 140 पर गंवाए पांच विकेट
ABP News
India vs New Zealand 2nd Test: मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 276 रनों पर घोषित कर मेहमान टीम को 540 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 140 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए.
India vs New Zealand 2nd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन मेज़बान टीम इंडिया के नाम रहा. भारत से मिले 540 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए. स्टम्प्स के समय हेनरी निकल्स 86 गेंदो में 36 और रचिन रवींद्र 23 गेंदो में 2 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए आर अश्विन ने तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को एक सफलता मिली.
डैरेल मिचेल ने जड़ी फिफ्टी
More Related News