IND vs NZ 1st test Memes: बेंगलुरु टेस्ट में पहले दिन बारिश का कहर, फैन्स ने BCCI को किया ट्रोल, ये मीम्स VIRAL
AajTak
India vs New Zealand 1st Test MEMES: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (16 अक्टूबर) बेंगलुरु में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को पहले मैच का पहला दिन रहा, लेकिन बारिश की वजह से मैच सही समय पर शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने खूब मजे लिए. BCCI को ट्रोल भी किया गया. हद तो यह रही कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. अब मैच कल (17 अक्टूबर) को सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा.
India vs New Zealand 1st Test MEMES: बेंगलुरु के एम चिन्रास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (15 अक्टूबर) तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को पहले मैच का पहला दिन है. लेकिन इस मैच के पहले दिन ही बारिश ने ऐसा गदर काटा कि खेल शुरू ही नहीं हो पाया. हद तो यह रही कि मैच में टॉस भी नहीं हो पाया.
अब मैच कल (17 अक्टूबर) को सुबह सवा नौ बजे शुरू होगा. मैच पर बारिश का कहर देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मजे लिए. यूजर्स ने कहा कि आखिरकार BCCI पहले से ऐसी वेन्यू क्यों चुनता है, जहां बारिश होने की संभावना रहती है.
ध्यार रहे न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत का बांग्लादेश संग कानपुर टेस्ट भी बारिश के लपेटे में आया था, लेकिन उस मुकाबले में टीम के बैटर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. नतीजतन भारतीय टीम ने आखिरी 2 दिनों में पूरा मैच पलटकर अपने नाम किया था.
लेकिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी जब बारिश ने खलल डाला तो लोगों ने खूब मजे लिए. इस दौरान कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जो मैच शुरू नहीं होने से बेहद नाराज दिखे.
Day 1 washed out in Bengaluru ☔️ No play possible after consistent rain fell throughout the day. The teams will return tomorrow for a slightly earlier start time of 9:15am local time 🏏 #INDvNZ #CricketNation 📸 BCCI pic.twitter.com/P8ifljn0EY
एक यूजर ने लिखा- क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे बीसीसीआई टेस्ट मैच के लिए किसी मैदान को अंतिम रूप देने से पहले मौसम की रिपोर्ट ले सके? ध्यान रहे कानपुर टेस्ट के दौरान भी बीसीसीआई को यूजर्स ने इसलिए निशाना साधा था क्योंकि तीसरे दिन तो वहां एक बूंद बारिश नहीं हुई थी, इसके बावजूद खेल नहीं शुरू हो सका.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.