
IND vs NZ 1st Test: कानपुर में टेस्ट डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर, मैच से एक दिन पहले कप्तान रहाणे ने किया कंफर्म
ABP News
IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तान अजिंक्या रहाणे ने मैच से एक दिन पहले श्रेयस अय्यर के कानपुर में टेस्ट डेब्यू की पुष्टि की है.
IND vs NZ 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. कप्तान अजिंक्या रहाणे ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि कानपुर में श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. मैच एक दिन पहले कप्तान रहाणे ने कहा, 'श्रेयस अय्यर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. इसके अलावा टीम कॉम्बीनेशन क्या होगा, इस बारे में अभी मैं कोई खुलासा नहीं करूंगा.'
श्रेयस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीदें पहले से ही लगाई जा रही थीं. विराट, रोहित और फिर राहुल की गैरमौजूदगी में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा था. हालांकि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. माना जा रहा है कि वे विराट कोहली की जगह चार नंबर पर उतर सकते हैं.