IND vs NZ: मोंटी पनेसर का दावा- WTC फाइनल में स्पिनर्स के लिए मददगार होगी पिच
ABP News
मोंटी पनेसर ने कहा, 'मुझे लगता है कि साउथैम्पटन का विकेट स्पिनर्स को मदद करेगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं. ऐसे में यहां पर भारत को फायदा होने वाला है.'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद से इस खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियों पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. अब पनेसर ने साउथैम्प्टन की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (icc world test championship final) का फाइनल खेला जाना है, और पनेसर का मानना है कि इस पीच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी. पनेसर ने कहा, "मुझे लगता है कि साउथैम्पटन का विकेट स्पिनर्स को मदद करेगा और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं. ऐसे में यहां पर भारत को फायदा होने वाला है."More Related News