
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर रांची में ज़बरदस्त उत्साह, टीम इंडिया को चीयर करने धोनी भी पहुंचेंगे स्टेडियम
ABP News
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में दूसरा टी20 खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को चीयर करने पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचेंगे.
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा. यह मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा. इस ग्राउंड में चार साल बाद हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर रांची में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है. बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं. शहर के तमाम होटल्स पूरी तरह बुक हैं. जेएससीए स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है.
झारखंड सरकार ने 39 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में शत-प्रतिशत सीटों पर ऑक्यूपेंसी की इजाजत दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. यह पहली बार है, जब रांची में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इस शहर के लाडले महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नहीं होंगे.