
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेले जाने वाले दूसरे टी20 पर छाए संकट के बादल! सामने आई यह बड़ी जानकारी
ABP News
India vs New Zealand: कल यानी 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में दूसरा टी20 खेला जाएगा. लेकिन इस मैच के आयोजन पर संकट के बादल छा गए हैं.
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 19 नवंबर को रांची में खेला जाना है. लेकिन इस मैच पर संकट के बादल छा गए हैं. दरअसल, शुक्रवार को रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले को स्थगित करने या फिर सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की अनुमति देने की मांग के साथ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट धीरज कुमार ने झारखंड के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है.