IND vs NZ: न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे के लिए जयपुर पहुंची, 17 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी20
ABP News
New Zealand tour of India: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत आ गई है. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर से होगी.
New Zealand Team Reaches Jaipur for India Tour: ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड प्लेन से भारत पहुंच गई. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर से होगी.
राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, ‘वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी. कल से टीम अभ्यास करेगी. ’ वहीं न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, "पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी सीरीज खेल रहे हैं. यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा."