![IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कोहली के बयान पर कपिल देव ने जताई आपत्ति, जानें क्या बोले थे विराट?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/9e4c9ea0dda98c1f1651f9ae47addf6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कोहली के बयान पर कपिल देव ने जताई आपत्ति, जानें क्या बोले थे विराट?
ABP News
T20 WC 2021, IND vs NZ: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और अब टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
Kapil Dev on Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टीम टूर्नामेंट में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा चुकी है. अब टीम के लिए सेमीफाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है. मैच हारने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज निराश हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने कोहली के बयान पर आपत्ति जताई है. चलिए पूरा मामला जान लेते हैं.
मैच के बाद क्या बोले थे विराट कोहली?भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ नजर आई. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने पिछले दोनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसकी वजह से मैच गंवाना पड़ा. कोहली ने कहा था, "हम पूरी ईमानदारी से नहीं खेले, बल्ले और गेंद से बहादुरी नहीं दिखा पाए. जब हम न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में खेलने उतरे तो हमारी बॉडी लैंग्वेज अलग थी. हमें जभी मौका मिला, हमने शॉर्ट खेला, लेकिन तभी हम विकेट खोते चले गए. हमारे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी कि हम शॉर्ट खेले या नहीं." भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोहली के इस बयान पर आपत्ति जताई है.